एक हजारों में मेरी बहनें हैं...
जनजातीय संस्कृति की सप्तवर्णी इंद्रधनुषी छटाओं से सराबोर दमोह जिले की जबेरा विधानसभा में "रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव" अंतर्गत "लाड़ली बहनों के लिए आभार सह-उपहार" कार्यक्रम में शामिल होकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण एवं विभिन्न योजनाओं की हितग्राही बहनों को हितलाभ वितरित कर अत्यंत सुखद अनुभूति हुई।
आज बहनों ने कलाई पर रक्षासूत्र बांधा है; मैं भी अपनी बहनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने का वचन देता हूं