बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान को मध्य प्रदेश रास आ गया है... प्रदेश में स्वच्छता मिशन और अन्य गतिविधियों में शामिल होने के बाद वह प्रदेश की तारीफ़ करते नही थक रहे है... अपकमिंग फिल्म लापता लेडिस के लिए भोपाल पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने कहा कि...वह बॉलीवुड में अलग किस्म के इंसान हैं,जहां वह रिश्ता कायम करते हैं उसको हमेशा निभाते हैं....जब लगान फिल्म बनाई थी तो उसकी पहली स्कैनिंग कच्छभुज में की थी, क्योंकि उसके दृश्यों को वही फिल्माया गया था...जब लापता लेडिस का निर्माण भोपाल के पास सीहोर में हुआ है तो देश में फिल्म की स्कैनिंग भी पहली बार भोपाल में ही की है....आमिर खान ने आगे कहा कि...लापता लेडिस की जब पहली बार स्क्रिप्ट पड़ी थी तो बहुत हंसी आई थी....फिल्म में सिचुएशन ही ऐसी बनती हैं कि...जब आप शादी करके घर पहुंचे तो आपके घर आपकी नहीं किसी और की दुल्हन पहुंच जाती है...यह बहुत मजेदार सीन फिल्म में है.... फिल्म में जिंदगी और उसकी सच्चाई के बारे में इतनी कुछ चीज बोली गई है इसलिए मुझे यह कहानी पसंद आई.... सबको फिल्म जरूर देखना चाहिए, जब फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश की जा रही थी तो कई लोकेशन देखी गई....लेकिन मध्य प्रदेश का सीहोर ही रास आया और यहीं पर फिल्म का निर्माण किया गया...वही आमिर खान ने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा कि... वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, उसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है...फिल्म का नाम सितारे जमीन पर है,आमिर ख़ान ने कहा कि...पहले उन्हें तारे जमीन पर बनाई थी,लेकिन यह फिल्म उससे अलग है,फिर भी इसको उसका पार्ट 2 कहा जा सकता है....आमिर खान ने कहा कि उनके लिए कुछ भी इंपॉर्टेंट नहीं है,फिल्म भले ही एक्शन हो कामेडी हो या रोमांटिक हो लेकिन उसके लिए कहानी अच्छी होना बहुत जरूरी है...
-आमिर खान,प्रख्यात फिल्म अभिनेता