*एसडीम के आदेश का खुलेआम अवैहलना करता भजपा नेता प्रमोद ठाकुर*
भोपाल :थाना अशोका गार्डन के अनतर्गत आने वाले शुभाष कॉलोनी मे प्लाट न 19 पे दानिश मुईन अपने प्लाट पर काम करवा रहे थे तभी प्रमोद ठाकुर अपने साथियो के साथ प्लाट पर पहुंच कर उन्हें जबरन गुंडागर्दी करके काम बंद करवाने का प्रयास करने लगा
प्रमोद ठाकुर और उसके साथियों के द्वारा गली गलोच करने लगा मोबाइल को छीनने का प्रयास करने लगा विरोध करने पर प्रमोद ठाकुर ने हमला कर दिया धमकी देने लगा ऐसे आदेश एसडीम के बहुत आते हैं
अशोका गार्डन थाने मे भी प्रमोद ठाकुर अपने इशारे पर पुलिस को चलाने का दवा करता हैं और स्थानीय नेताओं का उसको संरक्षण भी प्राप्त हैं इस लिए प्रमोद ठाकुर जैसे लोग खाली पड़े प्लाट पर अपना कब्ज़ा करके प्लाट मालिकों से ओने पौने दामो पे खरीद कर बेज देते है स्थानीय लोगो से जानकारी लेने पे पता चला है की प्लाट न 19 पे कई सालो से कब्ज़ा कर उसके फर्जी दस्तावेज बना कर भोले बाले लोगो को बेच दिया हैं इस पर दो लगो ने अपने मकान भी बना लिए हैं इसके बाद भी पुलिस अधिकारी उनका सहयोग दे रहे हैं और न्यायालय के आदेशों का भी पालन नहीं करवा रहे हैं बबलू सिंह को उसके प्लाट पर एसडीम कोर्ट ने थाना अशोका गार्डन को कब्ज़ा दिलाने का आदेश भी मार्च 2024 को भी दिया गया लेकिन पुलिस की मिली भगत होने से पीड़ित को आज तक कब्ज़ा नहीं मिल पाया शासन और नरेला के विधायक को ऐसे गुंडे लोगो पर कार्यवाही करना चाहिए जो बीजेपी के नेता बनके लोगो को ढग रहे हैं